Pages

Saturday, November 24, 2012

विकलांगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सर्व विकलांग कल्याण समिति के तत्वाधान में विकलांगों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर श्रीभवन सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में विकलांगों को रोडवेज पास एवं रेलवे पास बहाल रखे जाने और न्यायपालिका का इस सम्बन्ध में हस्तक्षेप नहीं करने की व्यवस्था करने, रोडवेज गाड़ियों में विकलांगों को रिजर्व सीट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सख्ती से तय किये जाने, इसी प्रकार ट्रेनों में भी विकलांग रिजर्व सीटों पर अन्यों के बैठने पर पाबंदी को सख्ती से लागू करने, विकलांगों को पेंशन भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किये जाने और पेंशन तीन हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने की मांग की गयी है। प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सागर एडवोकेट, महासचिव आफताब आलम, ज्ञान सिंह, सनव्वर, अर्जुन कुमार, अनिल कुमार, जाने आलम, राजू, टीन कुमार आदि विकलांग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment