![](http://www.shrinews.com/uploads/somali%20pirates%20indian.jpg)
खुर्शीद ने बंधकों के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि वो जब चाहे उनसे बात कर सकते हैं. मुझे सभी बंधकों के सकुशल लौटने की उम्मीद है. मैं नाविकों की रिहाई के लिए प्रयास जारी रखूंगा.
परिजनों ने विदेश मंत्री से यमन और सोमालिया के बीच अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों द्वारा बंधक बनाए गए नाविकों की तत्काल रिहाई की मांग की. गौरतलब है कि लुटेरों ने 30 नवंबर तक मागों पर फैसला नहीं होने की स्थिति में नाविकों को मारने की धमकी दी है.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment