इस्लामाबाद. भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान से सवाल किया है कि मुंबई में हमलों का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद रहते हुए भी बाप कैसे बन गया।
दिसंबर में गिरफ्तारी के बाद से ही लश्कर कमांडर लखवी पाकिस्तान के रावलपिंडी में अति सुरक्षा वाली अडियाला जेल में बंद है।
26/11 हमलों की चौथी बरसी से एक दिन पहले भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान से यह सवाल किया है। पाकिस्तानी वेबसाइट द न्यूज इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अभी तक भारत के इस सवाल का जवाब नहीं दिया है।
भारतीय जांच एजेंसियों ने यह सवाल सऊदी अरब से गिरफ्तार किए गए आतंकी अबु जिंदाल के इकबालिया बयान के बाद किया है। अबु जिंदाल ने कबूल किया है कि वो पाकिस्तान गया था और मुंबई पर हमला करने वाले आतंकवादियों को भारत लाया था।
21 जून 2012 को सऊदी अरब से भारत लाए गए जुंदाल ने यह भी कबूल किया है कि मुंबई हमलों के दौरान वो कराची स्थित कंट्रोल रूम में मौजूद था। जुंदाल ने यह भी बताया है कि हफीज सईद भी कराची के कंट्रोल रूम में मौजूद था।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:
Post a Comment