Pages

Wednesday, November 28, 2012

10 रुपए का नोट होगा बंद

नई दिल्ली (एसएनएन): आपने कभी सोचा है कि 10 रुपए का नोट भारत सरकार बंद कर सकती है. अगर नहीं सोचा है तो इस खबर को पढ़ने के बाद जरा सचेत हो जाइये, और अगर आपके पास 10 रुपए के नोट है तो आप उन्हें यादगार के तौर पर संभाल कर रख लें.
क्योंकि भारत सरकार अब 10 रुपए के नोट बंद करने जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ने ये तय किया है कि अब 10 रुपए के नोट नहीं छापे जाएंगे और नोट की बजाए 10 रुपए के सिक्के ढाले जाएंगे. 
RBI का कहना है कि 10 रुपए का नोट बाजार में आने के 10 महीने में फट जाता है. 10 रुपए के नोट को छापने में 95 पैसे का खर्चा आता है, और वहीं 10 रुपए के सिक्का को ढालने में 6 रुपए 10 पैसे का खर्चा आएगा.
sabhar shrinews.com

No comments:

Post a Comment