Pages

Tuesday, November 20, 2012

कब्रिस्तान से कब्जा हटवाने की मांग

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बसी कलां में कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। गांव बसी कलां निवासी मुस्तकीम पुत्र हफीजुद्दीन ने अपने साथियों डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव पलड़ी स्थित कब्रिस्तान की भूमि खाता संख्या 718 व 1073 ग्राम पलड़ी व बसीकलां के हैं।
खाता संख्या 718 खसरा नं. 60ख व 61 रकबई 796 मीटर मौजा पलड़ी में स्थित हैं तथा खाता संख्या 1073 खसरा सं. 1771 रकबई 2.2741 हैं जो मौजा आदमपुर में स्थित हैं लेकिन  दोनों मौजों के कब्रिस्तान सीमा पर स्थित होने के कारण एक ही जगह पर हैं। प्रार्थी व गांव वाले उक्त खसरा नम्बरान कब्रिस्तान की चार दीवारी कमेटी कोटे सुन्नी वक्फ बोर्ड से कराना चाहते हैं जिसके लिए रकबे की पैमाइश कराना जरूरी है। इससे पूर्व इस बारे में कई बार प्रार्थनापत्र दिये जो चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उक्त जमीन की पैमाइश की मांग की।

No comments:

Post a Comment