Pages

Saturday, November 24, 2012

सर्दी में भी जनपद की खूनी सडके लील रही राहगीरों की जान

एक ओर जान लील गई खूनी सडक

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद की खूनी सडकों की प्यास सर्दियों में भी नहीं बुझी है सर्दियों में भी जनपद की खूनी सडके एक के बाद एक राहगीर को मौत की नींद सुलाकर अपनी प्यास बुझाने में लगी है। इसी कडी में जनपद में एक बार फिर बाइक पर गैस सिलेंडर लेकर वापिस अपने गांव लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना मंे मौत हो गई जबकि उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हडकम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर मैडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम फुगाना निवासी नवीन पुत्र राजकुमार नामक युवक अपने साथी दिनेश के साथ बाइक पर सवार होकर फुगाना से कस्बा बुढ़ाना स्थित गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर लेने के लिए आया हुआ था कि जब ये दोनों युवक सुबह लगभग दस बजे गैस सिलेंडर भरवाकर अपने गांव फुगाना वापिस जाने के लिए कांधला रोड पर पहंुचे तभी इसी बीच पीछे की ओर से आ रही एक अन्य बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर मंे नवीन ने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी। अधिक स्पीड होने के कारण वह अपनी बाइक पर संतुलन नहीं रख सका। जिस कारण बाइक फिसल जाने पर वह सिर के बल जमीन पर गिर पड़ा। इस घटना में उसके पैर की हडडी भी टूट गई। सिर में गंभीर चोटें आ जाने के कारण नवीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी दिनेश बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणांे ने इस घटना की सूचना पुुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने घायल दिनेश को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ साथ मृतक के परिजनो को घटना की सूचना दी। सूचना  मिलते ही परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहंुच गए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी मंे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव मे शोक व्याप्त हो गया।

No comments:

Post a Comment