गांधी व शास्त्री जयंती पर नगर मंे दर्जनों कार्यक्रम आयोजित
गांधी आश्रम में हुआ कार्यकक्रम, चरखे पर काता सूत, छात्राओं की हुई साईकिल रेस
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjzhkkNZAdPNFAtK0eJByLRSeMtPnZ_ERI_NKPovOyZqF8t52W6qbxxOje4csn-ItBIQZwUT6oWJQr2ubNqgBIaBGMZFCrDOfiCNfcXZzISk2o3rwndPj9YEzxpEWmflkkBwzzL46AF98h2/s320/download+%282%29.jpg)
गांधी जयंती के अवसर पर युवा पंजाबी समाज द्वारा आयोजित विषाल चिकित्सा षिविर का आयोजन पीस लाइब्रेरी मंे हुआ। इस अवसर पर नगर के दर्जनों प्रख्यात चिकित्सकों ने सैंकड़ों मरीजों का परीक्षण किया। इस अवसर पर चेयरमैन पंकज अग्रवाल, समाजसेवी सुनील ग्रोवर, अनिल अरोरा, जुगल किषोर, अजय ग्रोवर, भारत अरोरा, भटनागर कोहली, मुकुल दुआ, सरदार हैप्पी, अनिल आहूजा, राजीव मुंजाल, देवेन्द्र अरोरा आदि मौजूद रहे। वहीं स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं की साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरस्वती षिषु मंदिर की 163 छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया। विजयी छात्राओं को जिला क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने सम्मानित किया। इसके अलावा व्यापारी व सामाजिक संगठनों ने भी गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती को धूमधाम से मनाया।
No comments:
Post a Comment