Pages

Tuesday, August 7, 2012

रामदेव ने खुद को किया बंद

दिग्विजय ने साधा निशाना- बालकृष्‍ण की हत्‍या करवा सकते हैं बाबा

 नई दिल्‍ली. योग गुरु बाबा रामदेव तीन दिन के लिए एकांतवास में चले गए हैं। वह राजधानी के रामलीला मैदान में नौ अगस्त से निर्णायक आंदोलन करने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले उन्‍होंने खुद को करमसद में एक कमरे में बंद कर लिया है। करमसद गुजरात में लौहपुरुष सरदार पटेल की जन्मस्थली है। वहां बाबा रामदेव एकांत साधना कर रहे हैं।
बकौल, योगगुरु दिल्ली पुलिस व केन्द्र सरकार ने 25 जुलाई से 30 अगस्त तक सत्याग्रह के लिए अनुमति दी है। गलत नीति-रीति के विरोध में हो रहे इस जन आंदोलन के लिए देश के कोने-कोने से लोग एकजुट हो रहे हैं। हम अहिंसक और शालीनता के साथ आंदोलन करेंगे। इस बाबत राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को पत्र लिख कर किसी प्रकार के हस्तक्षेप न करने की ताकीद की गई है कि हमें हमारे लोकतांत्रिक अधिकार मिलने चाहिए। 121 करोड़ की जनता को न्याय दिलाने के अनुष्ठान में किसी भी प्रकार के गैर लोकतांत्रिक अवरोध न पैदा करें।
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि नौ अगस्त से शुरू होने वाला उनका आंदोलन किसी पार्टी अथवा खानदान के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की जनता के हक का आंदोलन है। बावजूद इसके राजनीति के स्तरहीन व्यक्ति टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। मर्यादा-शालीनता तोड़ रहे हैं। सोनिया गांधी पार्टी के महासचिवों को शालीनता सिखाएं। योगगुरु ने रविवार को यह बात कही।
करमसद पहुंचने पर शुरू में योगगुरू ने कहा कि बचपन से महर्षि दयानंद, गांधी जी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल मेरे प्रेरणा पुरुष और आदर्श हैं। करमसद लौहपुरुष की जन्मभूमि है। अखंड भारत के प्रणेता, स्वप्नदृष्टा व शिल्पी हैं, किन्तु सरदार के सपनों का अखंड भारत अब खंड-खंड हो रहा है। सरदार ने 565 रजवाड़ों को एक कर देश को अखंडित रखा। आज जाति, पंथ व धर्म के नाम पर यह खंडित हो रहा है। दिखने में अखंड भारत अंदर से टूट रहा है। देश की प्राकृतिक संपदा लूटी जा रही है, जिससे मुट्ठी भर लोग समृद्ध हो रहे हैं। दूसरी ओर देश की 80 करोड़ जनता है, जिसे दो समय का भोजन भी सुकून से मयस्सर नहीं है। एक ओर अपार प्राकृतिक समृद्धि और दूसरी ओर लाचारी है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए नौ अगस्त से दिल्ली में राष्ट्रीय आंदोलन होगा।
रामदेव ने समाजसेवी अन्ना हजारे, टीम अन्ना व इनके हाल में संपन्न अनशन व राजनीति में दस्तक संबंधी सवालों पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। वे स्थानीय संतराम मंदिर परिसर में एकांत साधन करने पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि रामदेव 9  अगस्‍त को दिल्ली में बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। आंदोलन विदेश में जमा काला धन वापस मंगवाने के लिए है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए उन्‍होंने काफी मेहनत की है। 
इस बीच, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बाबा पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा है कि बाबा रामदेव अपने स्‍वार्थ के लिए आचार्य बालकृष्ण की हत्‍या करवा सकते हैं। सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव के करीबी साथी आचार्य बालकृष्ण की जान को खतरा है और उन्हें पूरी सुरक्षा दी जानी चाहिए। उन्‍होंने इंदौर में एक कार्यक्रम में यह बात कही।
सिंह ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण ही एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो बाबा रामदेव का हर राज जानते हैं। ऐसे में उनकी हत्या की जा सकती है, ताकि बाबा के राज न खुल सकें।
साभार दैनिक भास्कर

No comments:

Post a Comment