Pages

Tuesday, August 7, 2012

कांडा ने कबूला गीतिका से रिश्ता, महिला सहयोगी पूछताछ के लिए तलब

नई दिल्ली। दिल्‍ली की एयरहोस्‍टेस गीतिका की खुदकुशी के मामले में हरियाणा के मंत्री का पद गंवाने वाले गोपाल कांडा पर शिकंजा कस सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांडा से दिल्ली पुलिस ने उनके गुड़गांव स्थित आवास पर पूछताछ की है। सूत्र बता रहे हैं कि गोपाल कांडा की गिरफ्तारी हो सकती है।
 गोपाल कांडा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'गीतिका शर्मा की मौत पर मुझे बहुत ज्यादा दुख है। मेरे पूरे परिवार को उनके परिवार की तरह ही सदमा लगा है। वे लंबे वक्त से मेरे साथ काम कर रही थी। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि वे ऐसा कदम उठा सकती हैं। मैं खुद पर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह नकारता हूं। पिछले दो महीने से मेरे और गीतिका के बीच कोई बात नहीं हुई थी। वे अपनी पढ़ाई में व्यस्त थी और मैं अपनी राजनीति में। जब मैंने गीतिका से बात तक नहीं की थी फिर मैं उन्हें कैसे उकसा सकता हूं?'
इस बीच हरियाणा में फिजा की मौत के रूप में एक और 'लव, मर्डर, मिस्‍ट्री' सामने आई है। पुलिस इसकी गुत्‍थी सुलझाने में भी लग गई है। इस मामले से हरियाणा के पूर्व डिप्‍टी सीम चंद्रमोहन का नाम जुड़ा है, जबकि गीतिका का मामला भी प्रथम दृष्‍टया सत्‍ता के नशा के आगे लड़की की जान से खेलने का लगता है। गीतिका ने सुसाइड नोट (जो आगे स्‍लाइड में देख सकते हैं) में जिस कांडा का नाम लिया है, वह जूतों की दुकान से एयरलाइंस कंपनी के मालिक तक का सफर तय कर राजनीति में रसूख बनाने वाले शख्‍स हैं
साभार दैनिक भास्कर

No comments:

Post a Comment