अहमदाबाद. साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के समय नरोडा पाटिया हत्याकांड (देखें तस्वीरें) मामले में फैसला आ गया है। अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में 61 आरोपियों में से 32 को दोषी करार दिया है जबकि 29 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। इस हत्याकांड में 97 लोग मारे गए थे। राज्य की पूर्व मंत्री माया कोडनानी (क्या दंगों का ईनाम था माया का मंत्रीपद) और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी (जिन्होंने दंगों में शामिल होने की बात कुबूल भी की थी, देखें वीडियो) को भी दोषी ठहराया गया है। इस मामले में 300 से ज्यादा लोगों ने गवाही दी है। राज्य में विपक्षी कांग्रेस ने सीएम नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस का कहना है कि दंगे में बीजेपी के नेता भी शामिल थे। गुजरात सरकार के प्रवक्ता जयनारायण व्यास ने कहा है कि कोई विधायक राज्य सरकार का हिस्सा नहीं होता है। उन्होंने कहा, 'जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त माया कोडनानी मंत्री नहीं थीं। इस मामले में नरेंद्र मोदी का नाम भी बेवजह घसीटा जा रहा है।'
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment