Pages

Sunday, August 26, 2012

बरेली शहर से कर्फ्यू पूरी तरह हटाया गया

 बरेली
पिछले करीब एक महीने से कर्फ्यू के दौर से गुजर रहा उत्तर प्रदेश का बरेली महानगर आज इस पाबंदी से मुक्त हो गया। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यहां बताया कि जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच हुई हिंसा के बाद महानगर के बारादरी, किला, प्रेमनगर तथा कोतवाली क्षेत्र में लागू कर्फ्यू आज पूरी तरह से हटा लिया गया। प्रकाश ने कहा कि करीब 15 दिन बाद चारों प्रभावित थाना क्षेत्रों में स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद ही कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया। हालांकि उन्होंने बताया कि कर्फ्यू से प्रभावित रहे क्षेत्रों में एहतियातन पुलिस बल तैनात रखा गया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने के अंत में कांवरियों तथा अल्पसंख्यक समुदाय के बीच झड़प के कारण लागू कर्फ्यू खत्म होने के बाद गत 11 अगस्त को जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान बारादरी क्षेत्र में अराजक तत्वों की शरारत पर दो समुदाय आमने-सामने आ गये थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने बारादरी तथा उससे सटे प्रेमनगर, किला तथा कोतवाली क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया था।
sabhar प्रभासाक्षी 

No comments:

Post a Comment