विजय उपाध्याय
लखनऊ . बिजली से बदहाल यूपी को एनटीपीसी से सहारा मिलेगा। एनटीपीसी के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम अखिलेश यादव से भेंट की। शिष्टमण्डल ने सीएम को आश्वस्त किया कि प्रदेश में क्रियाशील राज्य की विद्युत परियोजनाओं के लिए वह अपने विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी योगदान और प्रशिक्षण भी देगा। एनटीपीसी ने यूपी विद्युत उत्पादन निगम की विद्युत इकाइयों में प्लाण्ट लोड फैक्टर को बढ़ाने तथा इस क्षेत्र में सुधार लाए जाने के कई सुझाव दिए है।
शिष्टमण्डल ने सीएम को बताया कि राज्य को एनटीपीसी से 3730 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है और लगभग 5000 मेगावाट की परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिनके 2016-17 तक शुरू हो जाने की संभावना है। इन परियोजनाओं में टाण्डा इकाई से 1320 मेगावाट, बिल्हौर से 660 मेगावाट, मेजा प्रथम और द्वितीय से 2016 मेगावाट और ऊंचाहार से 500 मेगावाट यानी कुल लगभग 5000 मेगावाट अतिरिक्त ऊर्जा प्रदेश को 2016-17 तक मिलने लगेगी। सीएम ने इस अवसर पर प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने और ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के सिलसिले में विचार-विमर्श किया और अपेक्षा की कि एनटीपीसी प्रदेश में इस दिशा में सक्रिय योगदान करेगा। एनटीपीसी के प्रतिनिधिमण्डल में जीजे देशपाण्डे, अधिशाषी निदेशक परिचालन सेवाएं एवं शरद आनन्द, क्षेत्रीय अधिशाषी निदेशक सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment