गोहाना
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज घोषणा की कि अगले ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के एथलीटों के लिये पुरस्कार की राशि दोगुनी की जायेगी। इससे स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वालों को नकद पुरस्कार के रूप में क्रमश: पांच करोड़, तीन करोड़ और दो करोड़ रूपये दिये जायेंगे। लंदन ओलंपिक में राज्य के पदक विजेताओं, भागीदारों और उनके कोचों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हुड्डा ने कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त के सोनीपत में भैंसवाल कलां गांव के विकास के लिये दो करोड़ रूपये, रजत पदकधारी पहलवान सुशील कुमार के झज्जर में मलोथी गांव और निशानेबाज गगन नारंगन के पानीपत में शिमला गुजरन गांव के लिये एक एक करोड़ रूपये की घोषणा की। इन तीनों के अलावा हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी नकद पुरस्कार दिया गया और इन्हें आडी क्यू5 कार भेंट में दी गयी। राज्य के ओलंपिक भागीदारों को मारूति सुजुकी की एसएक्स4 के अलावा एलईडी टीवी, कैमरा और डीवीडी प्लेयर्स दिये गये। हुड्डा ने घोषणा की कि राज्य सरकार सुशील कुमार, योगेश्वर, गगन नारंग, साइना और मुक्केबाज विजेंदर सिंह को अपनी अकादमियां बनाने के लिये मदद करेगी।
सुशील को 1–50 करोड़ रूपये तथा कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर, गगन और साइना को एक–एक करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया को 31 लाख रूपये जबकि लंदन ओलंपिक के अन्य भागीदारों मुक्केबाज विजेंदर सिंह, महिला पहलवान गीता फोगाट और पहलवान अमित कुमार को 21–21 लाख रूपये के नकद पुरस्कार दिये गये। अन्य खिलाड़ियों- जय भगवान, मनोज कुमार, संजीव राजपूत, सरदारा सिंह, विकास कृष्ण, सीमा अंतिल, सुमित सांगवान, ओम प्रकाश करहाना, अनुराज सिंह और संदीप सिंह को 11––11 लाख रूपये दिये गये। पदक विजेताओं के कोचों को भी तीन तीन लाख रूपये जबकि भागीदारों के कोचों को एक एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
Sabhar प्रभासाक्षी
No comments:
Post a Comment