Pages

Wednesday, August 29, 2012

मुजफ्फरनगर के डीएवी कालेज में अंधाधुंध फायरिंग से मचा हड़कम्प

दो गुटों में झगड़े के बाद हुई फायरिंग, हजारों छात्र छात्राओं में मची भगदड़ी

डीएवी कालेज बना असामाजिक तत्वों का केन्द्र

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। आर्य समाज रोड स्थित डीएवी पीजी कालेज में आज आधा दर्जन युवकों ने विरोधियों पर दनादन फायर झोंक दिये जिससे कालेज में अफरा तफरी मच गई। गोली किसी छात्र छात्रा को नहीं लगी  लेकिन हजारों छात्रों में भगदड़ मच गई। बाद में पुिलस ने कालेज में से एक युवक को गोलीबारी के मामले में अपनी गिरफ्त में लिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में स्थित आर्य समाराज रोड स्थित डीएवी डिग्री कालेज असामाजिक तत्वों का केन्द्र बन चुका है। कालेज में बाहरी व शरारती तत्वों द्वारा अराजकता फैलाना व झगड़ा करना अब आम बात हो चली है। आज छोटूराम डिग्री कालेज के कुछ छात्र डीएवी कालेज के छात्रों से मिलने के लिए कालेज में आये थे। इसी बीच खालापार निवासी शरारती युवक भी वहां पहुंच गये। जिसके चलते उक्त छात्रों व उन युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गये। आरोप है कि खालापार के युवकों ने इन छात्रों पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दी। कालेज में चली गोलियों से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहां मौजूद छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। हमलावर हवा में तमंचे लहराते हुए मौके से भाग खडे़ हुए। कालेज प्रशासन ने घटना की सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी संजय वाजपेयी, एसओ सिविल लाइन कमल यादव व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए भागदौड़ शुरू कर दी। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि बाहरी तत्वों का कालेज में प्रवेश वर्जित न होने के कारण कालेज में झगड़े व मारपीट की घटनाएं आम बात हो चली हैं। जिस कारण कालेज का शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।  कालेज प्राचार्य तथा प्रबंध समिति इस ओर गम्भीरता से ध्यान नहीं दे रही है।

No comments:

Post a Comment