Pages

Sunday, August 26, 2012

धोनी ने कहा, न्यूजीलैंड को दो बार आउट करना आसान नहीं

 हैदराबाद 
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ आलराउंड प्रदर्शन के लिए अपने खिलाड़ियों की सराहना की लेकिन साथ ही कहा कि नियमित तौर पर बारिश की बाधा के बीच कीवी टीम को दो बार आउट करना आसान नहीं था। धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘इस विकेट पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत थी, उन्हें (न्यूजीलैंड) आउट करना मुश्किल था। हमें मौसम से भी जूझना पड़ रहा था और कभी यह सुनिश्चित नहीं था कि हमें कितने ओवर फेंकने के लिए मिलेंगे। यह भी एक कारण था कि हमने उन्हें फालोआन के लिये आमंत्रित किया।’’ भारतीय कप्तान ने क्षेत्ररक्षकों के प्रयास की भी सराहना की और जोर देकर कहा कि टीम क्षेत्ररक्षण का स्तर सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘कैचिंग शानदार थी, वीरू पा (वीरेंद्र सहवाग) ने कुछ बहुत अच्छे कैच लपके और विराट कोहली का क्षेत्ररक्षण भी काफी अच्छा था। हम इसे आगे भी जारी रखना चाहते हैं।’’ भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को दो बार आउट करके पारी और 115 रन की जीत दर्ज की। चेतेश्वर पुजारा ने 159 रन की शानदार पारी खेली जिससे भारत ने 400 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद टेस्ट मैच में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 85 रन देकर 12 विकेट चटकाए और टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई।
धोनी ने कहा, ‘‘पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी की। पुजारा के लिए यह अहम था क्योंकि वह चोट के बाद वापसी कर रहा था। उसे लंबी पारियां खेलने की आदत है। वह धैर्यवान है और लंबे समय पर क्रीज पर टिका रह सकता है और शाट खेलने वाले खिलाड़ी उसके साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा सकते हैं।’’ धोनी ने इस दौरान आस्ट्रेलिया को हराकर अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर 19 टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘अंडर 19 विश्व कप टीम को बधाई, उन्मुक्त चंद ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।’’
इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर ने कहा कि बेंगलूर में दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें भारतीय स्पिनरों से निपटने की कला सीखनी होगी। टेलर ने कहा, ‘‘भारतीय गेंदबाजी शानदार थी, हम उसका सामना नहीं कर पाए। हमें यह सीखने की जरूरत है कि अश्विन का सामना कैसे किया जाए। बेंगलूर में हमारी टीम कहीं बेहतर नजर आएगी।’’ यह पूछने पर कि क्या श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलना निर्णायक साबित हुआ, टेलर ने कहा, ‘‘हम 2010 में भी यहां आए थे और बिना कोई अभ्यास मैच खेलने पहले दो टेस्ट ड्रा कराने में सफल रहे थे, हम इसे बाहने के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते।’’ टेलर ने कहा कि दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें अपनी बल्लेबाजी की कमजोरियों से पार पाना होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि गेंदबाजी में भी सुधार की गुंजाइश है। न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ''ब्रैंडन मैकुलम और केन विलियमसन काफी अच्छा खेले। मुझे और कुछ अन्य बल्लेबाजों को अधिक चुनौती पेश करने की जरूरत है।’'
sabhar प्रभासाक्षी

No comments:

Post a Comment