मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन ने डीएम को ज्ञापन देते हुए मांग की कि मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यो में जिस कार्य स्थल पर मजदूर कार्य करने में असमर्थता जताते है वहां सफाई हेतु मशीन के प्रयोग की अनुमति दी जाये तथा मनरेगा मजदूरों की मजदूरी, महंगाई व समस्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मजूरी 250 रूपये प्रतिदिन की जाये। अन्यथा की स्थिति में समस्त मनरेगा का कार्य किसी भी एनजीओ द्वारा कराया जायेगा। कोई भी गांव का सदस्य, प्रधान द्वारा कराये जाये निर्माण एवं विकास कार्यो के खिलाफ जांच हेतु प्रार्थनापत्र देता है तथा जांच के बाद यदि ग्राम प्रधान निर्दोष पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ निश्चित रूप से कानूनी कार्यवाही की जाये। नये शासनादेश के अनुसार स्कूलों में जो प्रबंध समिति बनायी गयी है उससे प्रधान को हटा दिया गया है जबकि प्रधान गांव सभा का अध्यक्ष है। इस समिति में भी अध्यक्ष प्रधान को ही रखा जाना चाहिए। ग्रामीणों ने अनेक मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment