Pages

Thursday, August 30, 2012

कल संसद के गेट पर धरना देंगे मुलायम

नई दिल्ली । कोलगेट कांड पर कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच बढ़ते टकराव संसद में बने गतिरोध को देखते हुए मुलायम सिंह यादव अपनी 'राजनीतिक खिचड़ी' पकाने में लग गए हैं। समाजवादी पार्टी हालांकि यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है, लेकिन इसके बावजूद मुलायम ने गैर कांग्रेस- गैर बीजेपी दलों को एक जगह लाने की मुहिम शुरू कर दी है। इसी मुहिम के तहत समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को सीपीआई, सीपीएम और टीडीपी के साथ मिलकर इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा जज से जांच कराए जाने की मांग की।
एसपी प्रमुख मुलायम सिंह ने संसद परिसर में कहा, 'हमारी पार्टी ने सीपीआई, सीपीएम और टीडीए के साथ मिलकर गुरुवार को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा जज से जांच कराने की मांग को लेकर संसद के सामने धरना देने का फैसला किया है।' उन्होंने यह भी कहा कि वे इस कथित घोटाले की जांच की मांग के लिए अन्य दलों को भी साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं। मुलायम सिंह ने कहा कि हम अन्य दलों से भी बातचीत कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
sabhar pradeshtoday

No comments:

Post a Comment