Pages

Monday, August 27, 2012

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सर्वोच्च न्यायालय में पेश


इस्लामाबाद,:  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ, कारण बताओ नोटिस का सामना करने के लिए सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में पेश हुए। न्यायालय ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के लिए स्विस प्रशासन को पत्र लिखने के आदेश का क्रियान्वयन करने में विफल रहने के लिए अशरफ को यह नोटिस जारी किया था।अशरफ ने न्यायालय के बाहर जमा भारी भीड़ का अभिवादन करने के बाद न्यायालय परिसर में प्रवेश किया।सर्वोच्च न्यायालय ने आठ अगस्त को यह नोटिस जारी किया था। आदेश में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ने न्यायालय के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया।न्यायालय ने 25 जुलाई को जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के लिए स्विस प्रशासन को पत्र लिखने के लिए अशरफ को आठ अगस्त तक का समय दिया था।अशरफ के पूर्ववर्ती यूसुफ रजा गिलानी को न्यायालय ने इसी मामले में न्यायालय के आदेश का पालन न करने के लिए अवमानना का दोषी पाया था और उन्हें अयोग्य करार दे दिया था
sabhar pradeshtoday.com

No comments:

Post a Comment