मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। छात्रों के दो गुटो के बीच हुए संघर्ष मे फायरिंग व धारदार हथियारों का खुलकर प्रयोग हुआ। दो पक्षों के बीच हुई मापरपीट व फायरिंग की सूचना मिलते ही एसडीएम जानसठ, सीओ जानसठ व कई थानों की पुलिस मौके पर पहंुच गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र के किसान इंटर कालेज में पढ़ने वाले कुछ छात्रों के बीच पिछले कुछ समय से गुटबाजी चली आ रही है। जिसके चलते पूर्व में भी दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ आ चुके हैं। दोनों पक्षो मंे पूर्व में भी कई बार मारपीट व झगड़ा हो चुका है। रोजाना की भांति आज सुबह क्षेत्र के गांव खुजेड़ा निवासी इमरान व इन्तजार व उनके कुछ साथियों का ग्राम टंढेड़ा निवासी छात्र रजनीश, आशू, मोनू आदि के साथ घर से कालेज आते समय बस मे विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों गुट आपस में भिड़ गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर दोनो पक्षों को शान्त करा दिया। बाद में दोनो गुटों के छात्रांे ने परिजनांे को मामले की सूचना दी। बताया जाता है कि जब ये छात्र गांव खुजेड़ा पहुंचे तो उनके बीच जमकर संघर्ष शुरू हो गया। दोनांे पक्षांे मंे लाठी डंडांे के साथ फायरिंग भी शुरू हो गई। झगडे़ व फायरिंग की जानकारी मिलते ही एसडीएम जानसठ, सीओ जानसठ व इंस्पैक्टर जानसठ के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहंुच गई। जिन्हंे देखकर आरोपी युवक वहां से भाग खडे़ हुए। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र के किसान इंटर कालेज में पढ़ने वाले कुछ छात्रों के बीच पिछले कुछ समय से गुटबाजी चली आ रही है। जिसके चलते पूर्व में भी दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ आ चुके हैं। दोनों पक्षो मंे पूर्व में भी कई बार मारपीट व झगड़ा हो चुका है। रोजाना की भांति आज सुबह क्षेत्र के गांव खुजेड़ा निवासी इमरान व इन्तजार व उनके कुछ साथियों का ग्राम टंढेड़ा निवासी छात्र रजनीश, आशू, मोनू आदि के साथ घर से कालेज आते समय बस मे विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों गुट आपस में भिड़ गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर दोनो पक्षों को शान्त करा दिया। बाद में दोनो गुटों के छात्रांे ने परिजनांे को मामले की सूचना दी। बताया जाता है कि जब ये छात्र गांव खुजेड़ा पहुंचे तो उनके बीच जमकर संघर्ष शुरू हो गया। दोनांे पक्षांे मंे लाठी डंडांे के साथ फायरिंग भी शुरू हो गई। झगडे़ व फायरिंग की जानकारी मिलते ही एसडीएम जानसठ, सीओ जानसठ व इंस्पैक्टर जानसठ के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहंुच गई। जिन्हंे देखकर आरोपी युवक वहां से भाग खडे़ हुए। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment