Pages

Tuesday, August 7, 2012

डीएम ने दिये अधीनस्थों को आवष्यक निर्देष


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वहीं जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कुछ विभाग प्रमुखों को जमकर लताड़ पिलाई।
जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यो में लापवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी सुविधाओं एवं योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है इसलिए शासन की नीतियों एवं योजनाओं का बखूबी प्रचार प्रसार किया जाये तथा लाभकारी योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाया जाये। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने कई अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व में हुई लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं सभी विभाग प्रमुख प्रतिदिन दस से बारह बजे तक अपने कार्यालयों पर बैठकर जनसमस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करे। इस दौरान एडीएम प्रशासन मनोज सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर, एसडीएम कलेक्ट्रेट, सीएमओ डा. वीके जौहरी, तहसीलदार सदर सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment