मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शाहपुर कस्बे के मदरसा नुकल उलूम में आयोजित दो दिवसीय जलसे में आसपास के क्षेत्रों के हजारों मुस्लिमों ने शिरकत की। मौलाना अब्दुल अजीज ने देश के अमन-चैन की दुआ मांगी।
जलसे में मौलाना यामीन शेखुल हदीस ने तकरीर करते हुए फरमाया कि मुसलमान मजहबी तालीम के साथ-साथ अपने बच्चों को दुनियावी तालीम भी दिलाएं ताकि देश के ऊंचे ओहदों पर पहुंचकर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी फरमाया कि मुसलमान को पांचों समय की नमाज अदा करना और सच्चाई एवं पूरी ईमानदारी से रोजे रखने चाहिए। इस दौरान मौलाना इनाम, कारी हुसैन, हफीज जौहर, मौलाना जमील आदि ने खिताब किया। जलसे की सदारत मौलाना आकिल ने की। जलसे में आसपास के हजारों मुस्लिमों ने भाग लिया।
जलसे में मौलाना यामीन शेखुल हदीस ने तकरीर करते हुए फरमाया कि मुसलमान मजहबी तालीम के साथ-साथ अपने बच्चों को दुनियावी तालीम भी दिलाएं ताकि देश के ऊंचे ओहदों पर पहुंचकर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी फरमाया कि मुसलमान को पांचों समय की नमाज अदा करना और सच्चाई एवं पूरी ईमानदारी से रोजे रखने चाहिए। इस दौरान मौलाना इनाम, कारी हुसैन, हफीज जौहर, मौलाना जमील आदि ने खिताब किया। जलसे की सदारत मौलाना आकिल ने की। जलसे में आसपास के हजारों मुस्लिमों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment