मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बस चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होने से बच गया वरना सड़क दुर्घटना में बस में सवार कई लोगों की जानें जा सकती थी।
मुजफ्फरनगर मोरना रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस संख्या यूपी-12के 6717 पर सुरेश कुमार चालक तथा किरनपाल नामक व्यक्ति परिचालक के रूप में काम करते हैं। आज सुबह उक्त बस मोरना से मुजफ्फरनगर के लिए चली तो बस में लगभग पचास सवारियां मौजूद थी। जैसे ही उक्त बस भोपा के पास गांव रहकड़ा के समीप पहुंची तो वहां पर घूम आ जाने के कारण जब बस चालक सुरेश अपनी गाड़ी को मोड़ रहा था कि इसी बीच सामने की ओर से अचानक आए एक अन्य चालक को बचाने के चक्कर मंे यह बस तालाब में गिरने वाली थी लेकिन बस चालक की सूझबूझ के कारण बस पेड़ से टकरा गई जिससे बडा हादसा होने से टल गया।
मुजफ्फरनगर मोरना रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस संख्या यूपी-12के 6717 पर सुरेश कुमार चालक तथा किरनपाल नामक व्यक्ति परिचालक के रूप में काम करते हैं। आज सुबह उक्त बस मोरना से मुजफ्फरनगर के लिए चली तो बस में लगभग पचास सवारियां मौजूद थी। जैसे ही उक्त बस भोपा के पास गांव रहकड़ा के समीप पहुंची तो वहां पर घूम आ जाने के कारण जब बस चालक सुरेश अपनी गाड़ी को मोड़ रहा था कि इसी बीच सामने की ओर से अचानक आए एक अन्य चालक को बचाने के चक्कर मंे यह बस तालाब में गिरने वाली थी लेकिन बस चालक की सूझबूझ के कारण बस पेड़ से टकरा गई जिससे बडा हादसा होने से टल गया।
No comments:
Post a Comment