मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सरकारी जमीन को अपनी जमीन दर्शाकर फर्जी बैनामा करने का प्रयास करने वाले लोगांे के खिलाफ कार्यवाही की धमकी दी। इस मामले से व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षे़त्र के मौहल्ला सर्राफा बाजार निवासी मोहनलाल नामक व्यक्ति पिछले काफी समय से प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। बताया जाता है कि प्रोपर्टी डीलर मोहन लाल ने महावीर चौक निवासी एक महिला वकील से महावीर चौक स्थित 159 वर्ग गज जमीन खरदी थी। उक्त जमीन में तीस मीटर जमीन सरकारी भूमि बताई जा रही है। आरोप है कि उक्त भू स्वामी ने झूठ बोलकर तीस मीटर सरकारी जमीन का भी बैनामा कर डाला। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मौके पर जाकर वहां मौजूद प्रोपर्टी डीलर मोहनलाल व उसके अन्य साथियों से मामले की जानकारी लेने के साथ उन्हें वास्तविकता से अवगत कराते हुए बताया कि उक्त जमीन मे से तीस मीटर सरकारी भूमि है। इसलिए वे उक्त सरकारी भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कर दें। इस दौरान सिटी मजिस्टेªट ने इस प्लाट की परिधि में आ रही अन्य दुकानांे के मालिकों को भी चेतावनी दी कि वे भी सरकारी भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कर दें जिस पर दुकानदारो ने अति़क्रमण कर रखा है। अन्यथा प्रशासन को इस मामले मे सख्त रवैया अख्तियार करना पडे़गा। मौके पर सपा नेता विनय राणा भी मौजूद रहे।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षे़त्र के मौहल्ला सर्राफा बाजार निवासी मोहनलाल नामक व्यक्ति पिछले काफी समय से प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। बताया जाता है कि प्रोपर्टी डीलर मोहन लाल ने महावीर चौक निवासी एक महिला वकील से महावीर चौक स्थित 159 वर्ग गज जमीन खरदी थी। उक्त जमीन में तीस मीटर जमीन सरकारी भूमि बताई जा रही है। आरोप है कि उक्त भू स्वामी ने झूठ बोलकर तीस मीटर सरकारी जमीन का भी बैनामा कर डाला। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मौके पर जाकर वहां मौजूद प्रोपर्टी डीलर मोहनलाल व उसके अन्य साथियों से मामले की जानकारी लेने के साथ उन्हें वास्तविकता से अवगत कराते हुए बताया कि उक्त जमीन मे से तीस मीटर सरकारी भूमि है। इसलिए वे उक्त सरकारी भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कर दें। इस दौरान सिटी मजिस्टेªट ने इस प्लाट की परिधि में आ रही अन्य दुकानांे के मालिकों को भी चेतावनी दी कि वे भी सरकारी भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कर दें जिस पर दुकानदारो ने अति़क्रमण कर रखा है। अन्यथा प्रशासन को इस मामले मे सख्त रवैया अख्तियार करना पडे़गा। मौके पर सपा नेता विनय राणा भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment