मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। ग्रामीणांे ने कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे गेंहू के साथ आरोपी टैªक्टर ट्राली चालक को पुलिस को सौंप दिया। पूर्ति विभाग के अधिकारी मामले की छानबीन में गये हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव निरमानी निवासी शमीना पत्नी मुस्तकीम गांव में राशन डीलर है। आरोप है कि राशन डीलर समीना अपने पति मुस्तकीम तथा गांव के ही निवासी टैªक्टर ट्राली चालक सुरेश को अपने साथ लेकर कूकड़ा नवीन मंडी स्थित एसएमआई गोदाम से अस्सी कुन्तल गेहूं तथा कई बोरियां चावल की लादकर अपने गांव निरमानी ले आया। जानकारी के अनुसार राशन डीलर शमीना ने चावल की बोरियांे से लदी एक टैªक्टर ट्राली को अपनी दुकान मे खाली करवा लिया जबकि गेहूं की अस्सी बोरियांे से लदी दूसरी टैªक्टर ट्राली को देर शाम ब्लैक में बेचने के लिए ले जाने का शक होने पर ग्रामीणांे ने इन्हंे रास्ते में ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत मे ले लिया। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी मदन यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना से ग्रामीणांे ने राशन डीलर के खिलाफ रोष व्याप्त है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव निरमानी निवासी शमीना पत्नी मुस्तकीम गांव में राशन डीलर है। आरोप है कि राशन डीलर समीना अपने पति मुस्तकीम तथा गांव के ही निवासी टैªक्टर ट्राली चालक सुरेश को अपने साथ लेकर कूकड़ा नवीन मंडी स्थित एसएमआई गोदाम से अस्सी कुन्तल गेहूं तथा कई बोरियां चावल की लादकर अपने गांव निरमानी ले आया। जानकारी के अनुसार राशन डीलर शमीना ने चावल की बोरियांे से लदी एक टैªक्टर ट्राली को अपनी दुकान मे खाली करवा लिया जबकि गेहूं की अस्सी बोरियांे से लदी दूसरी टैªक्टर ट्राली को देर शाम ब्लैक में बेचने के लिए ले जाने का शक होने पर ग्रामीणांे ने इन्हंे रास्ते में ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत मे ले लिया। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी मदन यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना से ग्रामीणांे ने राशन डीलर के खिलाफ रोष व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment