Pages

Saturday, December 1, 2012

केजरीवाल की पार्टी का प्रचार करेंगे हजारे

भुवनेश्वर : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि वो अरविंद केजरीवाल की पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो किसी और पार्टी का प्रचार नहीं करेंगे.
अन्ना ने कहा कि अन्य पार्टियों में भी अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन उन उम्मीदवारों का पार्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए वो उनका प्रचार नहीं करेंगे.
गौरतलब है कि अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल इंडिया अगेंस्ट करप्शन के झंडे तले जनलोकपाल की मांग कर रहे थे, लेकिन राजनैतिक पार्टी बनाने को लेकर दोनों की राह जुदा-जुदा हो गई थी.
चंदा देने वालों की पहचान छुपाती हैं पार्टियां
अन्ना हजारे ने उन पार्टियों पर भी आलोचना की जो जाति और समुदाय की राजनीति करती हैं और निहित स्वार्थ रखने वाली कंपनियों से चंदा लेती हैं, लेकिन चंदा देने वालों की पहचान छिपाने के लिए 20 हजार से कम राशि को अलग-अलग टुकड़ों में तोड़ देती हैं. उन्होंने व्यक्ति केंद्रित राजनीतिक पार्टियों की भी आलोचना की.
हर काम देश के लिए कर रहे हैं केजरीवाल
हजारे ने कहा कि मैं केजरीवाल को जानता हूं. वो अपने लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. वो हर काम देश के लिए कर रहे हैं. हजारे ने कहा कि वो केजरीवाल के उम्मीदवारों की भी निजी तौर पर जांच करेंगे और उपयुक्त उम्मीदवारों का ही समर्थन करेंगे.
sabhar shrinews.com

No comments:

Post a Comment