मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। गत देर रात से कोहरे की चाहर ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते निचले मैदानों में घना कोहरा घा गया और तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई। स्कूली बच्चे भी ठंड व कोहरे में स्कूल में पहुंचे। नागरिकों को आज भारी ठंड का सामना करना पड़ा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी घना कोहरा छाया रहा। कई ट्रेनें घंटों लेट रही। अब तक जिला प्रशासन ने मेन चौराहों पर अलाव जलाने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की है।
बढ़ती ठंड से हर कोई घरों में दुबकने को मजबूर हो गया है। तेज ठंड में बाजारों में भी गर्म कपडों की बिक्री की तेजी से शुरूआत हो गयी है। लोग अपने स्वेटर, जर्सी, शाल आदि में पैक होकर गंतव्यों की ओर जा रहे है। वहीं अब सर्दी के साथ साथ सुबह के समय कोहरे ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। कोहरे की चादर के कारण दूर दूर तक कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा है जिस कारण वाहन स्वामी अपने वाहनों की हैडलाइट जलाकर बहुत ही धीमी गति से अपने गंतव्यों की ओर जा रहे है।
No comments:
Post a Comment