मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। तहसील खतौली के गांव घनश्यामपुरा के दर्जनों लोगों ने राशन वितरण में अपात्र व्यक्तियों को सूची में दर्शाए जाने के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। घनश्यामपुरा निवासी प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विगत दस दिसम्बर को गांव में खुली बैठकर कराकर राशन डीलर की मौजूदगी में एडीओ पंचायत द्वारा एपीएल सूची दायर की गयी थी जिसमें विकलांग, विधवा, बेसहारा को प्राथमिकता दी गयी थी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर ने अधिकारियों के साथ मिलकर अपात्र व्यक्तियों को सूची में दर्शा दिया। प्रदर्शनकारियों ने राशन डीलर के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।
No comments:
Post a Comment