लखनऊ: यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं लेकिन अब यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस अधिकारियों पर हमला करने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं.
रविवार देर रात यूपी के सीतापुर जिले में एक सब-इंस्पेक्टर का शव बरामद किया गया. अधिकारी की सर्विस रिवॉल्वर गायब है. हालांकि घटनास्थल से चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस आशंका जता रही है कि लुटेरों ने सब इंस्पेक्टर की हत्या की है. इसके साथ ही पुलिस को ये भी अंदेशा है कि अधिकारी की हत्या कहीं और किए जाने के बाद उसका शव खेत में फेंक दिया गया. एसपी दीपक कुमार के मुताबिक पुलिस अधिकारी की अभी पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि यूपी में लगातार अपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए कई बार आदेश दिए हैं.
पुलिस आशंका जता रही है कि लुटेरों ने सब इंस्पेक्टर की हत्या की है. इसके साथ ही पुलिस को ये भी अंदेशा है कि अधिकारी की हत्या कहीं और किए जाने के बाद उसका शव खेत में फेंक दिया गया. एसपी दीपक कुमार के मुताबिक पुलिस अधिकारी की अभी पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि यूपी में लगातार अपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए कई बार आदेश दिए हैं.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment