मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी निवासी मौहम्मद तालिब पुत्र मौहम्मद इदरीस ने एसएसपी डा. बीबी सिंह से मिलकर उन्हें प्रार्थनापत्र सौंपते हुए बताया कि उनके साथ ठगी करने वाले व्यक्ति को तुरन्त गिरफ्तार कराया जाये।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिखेडा क्षेत्र के ग्राम बिहारी निवासी तालिब ने बताया कि वह भोपा रोड पर गोल्डन रोड लाइन्स के नाम से ट्रान्सपोर्ट एजंेसी चलाता है। यह घटना विगत 31 अगस्त की है। जब वह अपनी ट्रांस्पेार्ट पर बैठा हुआ था तभी एक सफेद हुण्डई आई-20 में सवार होकर पहुंचे व्यक्ति ने अपने आप को विपिन कुमार बताते हुए बताया कि वह दर्जनों ट्रकों का मालिक है जिसमें लक्सर स्थित बिरला टायर के लिए अपने दो ट्रकांे मंे 290 ट्रकों के टायर लदवाकर बतौर इनका अग्रिम भाडा उनसे ले लिया। कथित ट्रक मालिक विपिन कुमार एवं ट्रक ड्राइवर से 13 सितम्बर तक तो उसके मोबाइल पर संपर्क होता रहा लेकिन उसके बाद उनके मोबाइल स्वीच ऑफ हो गए। इस घटना के बाद उसे पता चला की आरोपी ट्रक मालिक विपिन कुमार व उसका ड्राईवर धोखाधड़ी करने वाले लोग है। एसएसपी ने इस सम्बन्ध मंे उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिखेडा क्षेत्र के ग्राम बिहारी निवासी तालिब ने बताया कि वह भोपा रोड पर गोल्डन रोड लाइन्स के नाम से ट्रान्सपोर्ट एजंेसी चलाता है। यह घटना विगत 31 अगस्त की है। जब वह अपनी ट्रांस्पेार्ट पर बैठा हुआ था तभी एक सफेद हुण्डई आई-20 में सवार होकर पहुंचे व्यक्ति ने अपने आप को विपिन कुमार बताते हुए बताया कि वह दर्जनों ट्रकों का मालिक है जिसमें लक्सर स्थित बिरला टायर के लिए अपने दो ट्रकांे मंे 290 ट्रकों के टायर लदवाकर बतौर इनका अग्रिम भाडा उनसे ले लिया। कथित ट्रक मालिक विपिन कुमार एवं ट्रक ड्राइवर से 13 सितम्बर तक तो उसके मोबाइल पर संपर्क होता रहा लेकिन उसके बाद उनके मोबाइल स्वीच ऑफ हो गए। इस घटना के बाद उसे पता चला की आरोपी ट्रक मालिक विपिन कुमार व उसका ड्राईवर धोखाधड़ी करने वाले लोग है। एसएसपी ने इस सम्बन्ध मंे उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment