Pages

Tuesday, December 25, 2012

कोहरे ने तोड़ा सूरज का गरूर


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पांच दिन से पड़ रही सर्दी ने मंगलवार को रौंद्र रूप धारण कर लिया। मंगलवार को कोहरे की चादर ऐसी ओढ़ ली कि पूरे दिन सूर्य देव के दीदार नहीं हो सके। वहीं इस दिन इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन रहा। इससे स्कूली बच्चों व लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
एक सप्ताह से लोगों को ठंडी सर्दी का अहसास होने लगा है। तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है। मंगलवार को इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन मना गया। इस दिन अधिकतम 11 व न्यूनतम 9 डिगी तापमान दर्ज किया गया। यानि कि इस दिन सर्दी का आलम यह था कि लोग घरों में ही दुबके रहे। वही लोग घरों से निकले जिन्हें मजबूरी से निकालना पड़ा हो। पूरे दिन सूर्यदेव के दीदार नहीं हो सके। इस तापमान की खास बात यह रही कि दिन व रात में होने वाले वाले तापमान के अंतर में कोई खास अंतर नहीं था। जहां रात का तापमान 9 डिग्री रहा वहीं दिन का तापमान भी 11 डिग्री रिकार्ड किया गया। यानि कि दिन व रात के तापमान में केवल दो डिग्री का अंतर था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी यह ठंड अपना और भी रौद्र रूप दिखाएगी।

No comments:

Post a Comment