मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। थाना खतौली के ग्राम चांदसमंद निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहेंद्र पाल सैकडों लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए प्रार्थनापत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
एसएसपी डा. बीबी सिंह को दिये प्रार्थनापत्र में सहेन्द्र पाल ने बताया कि उसके पिता बीरबल ने आठ जनवरी 1996 को 958 वर्ग गज जमीन 35 हजार 700 रूपये एवं दिनांक 13 मार्च 1997 को 742 वर्ग गज जमीन 29 हजार में चंदर पुत्रा बल्ली निवासी चांद समंदर से खरीदी थी। चंदरू ने उसके पिता बीरबल से समस्त पैसा लेकर जमीन का कब्जा उन्हे करा दिया तथा चंदरू ने उसके पिता के पक्ष में घोषणापत्र आठ जनवरी 1996 एवं 13 मार्च 1997 को लिख दिया था अब उसके पिता का स्वर्गवास होने पर उक्त जमीन पर उनके पिता का तथा अब उसका व उनके भाई का कब्जा है। उसके भाई ने उक्त जमीन में एक मकान बना रखा है। उक्त चंदरू का पुत्र जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है और हमंे धमकियां दे रहा है। सहेन्द्र पाल ने इस मामले में कार्यवाही की मांग की।
एसएसपी डा. बीबी सिंह को दिये प्रार्थनापत्र में सहेन्द्र पाल ने बताया कि उसके पिता बीरबल ने आठ जनवरी 1996 को 958 वर्ग गज जमीन 35 हजार 700 रूपये एवं दिनांक 13 मार्च 1997 को 742 वर्ग गज जमीन 29 हजार में चंदर पुत्रा बल्ली निवासी चांद समंदर से खरीदी थी। चंदरू ने उसके पिता बीरबल से समस्त पैसा लेकर जमीन का कब्जा उन्हे करा दिया तथा चंदरू ने उसके पिता के पक्ष में घोषणापत्र आठ जनवरी 1996 एवं 13 मार्च 1997 को लिख दिया था अब उसके पिता का स्वर्गवास होने पर उक्त जमीन पर उनके पिता का तथा अब उसका व उनके भाई का कब्जा है। उसके भाई ने उक्त जमीन में एक मकान बना रखा है। उक्त चंदरू का पुत्र जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है और हमंे धमकियां दे रहा है। सहेन्द्र पाल ने इस मामले में कार्यवाही की मांग की।
No comments:
Post a Comment