Pages

Wednesday, December 19, 2012

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ठगे, कुवैत में ड्राईवर के बजाए बनाया नौकर

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने ठगी करके दो लाख रूपये हडप लिए जाने के मामले में पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी सलीम अब्बास पुत्र निसार अली ने पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया कि वह मजदूरी पेशा व्यक्ति है। उसकी जान-पहचान असगर पुत्र शौकत से है वह लम्बे समय से कुवैत मे रहता है। उक्त असगर ने एक दिन उसे फोन करके बताया कि कुवैत में एक शेख को ड्राईवर की जरूरत है और वह उसे अच्छी तरह जानता है। उसने कहा कि यदि वह चाहे तो वो उसकी नौकरी लगवा देगा। उसने कहा कि तुम दो लाख रूपये का इंतजाम कर लो। असगर के कहे अनुसार उसकी पत्नि को दे दिये। जो फिलहाल गांव मे ही रह रही है। इसके बाद उक्त असगर ने वीजा आदि कागजात उसके पास भिजवा दिये। जिसके आधार पर जब उसका पुत्र कुवैत पहुचा तो उससे वहां पर ड्राइवर के बजाए मजदूरी कराई गई। जिसका विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसे कमरे मे बंद करने की धमकी दे डाली।

No comments:

Post a Comment