Pages

Saturday, December 22, 2012

बदमाश की हत्या करने आये बदमाश दबोचे, जिला कारागार के बाहर से पांच बदमाश गिरफ्तार, तीन पिस्टलों सहित भारी मात्रा में कारतूूस बरामद

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जेल से रिहा होकर आ रहे एक युवक की रंजिशन हत्या करने पहंुचे पांच हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। यदि पुलिस समय पर नही पहंुचती तो डीआईजी के जनपद निरीक्षण के दौरान बड़ा हादसा हो सकता था जो जनपद पुलिस के लिए सिरदर्द बन जाता। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्विफ्ट कार मंे सवार बदमाशों को धर दबोचा।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी दीपेश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा ने विगत सात अगस्त को अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कृष्णापुरी निवासी सतेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र कर्ण सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया था। वहीं दूसरी ओर सतेन्द्र उर्फ पिन्टू ने अपने साथियों संदीप पुत्र छोटन सिंह निवासी बुटराडा, संजीव पुत्र सोमपाल निवासी बुटराडा, प्रशान्त पुत्र जयवीर निवासी कृष्णापुरी तथा विक्रान्त पुत्र अनिल निवासी नई मंडी के साथ हथियारों से लैस होकर सफेद कलर की स्विफ्ट कार संख्या एचआर51एई/5331 व सीबीजेड बाइक संख्या यू.पी.12डब्लू/20713 पर सवार होकर जिला कारागार के समीप जा पहंुचे। बताया जाता है कि अभियुक्तों को सूचना थी कि दीपेश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा आज जिला कारागार से रिहा हो रहा है। जेल से रिहा होते ही दीपेश की हत्या करने के उददेश्य से ये सभी बदमाश आज सुबह लगभग साढे़ आठ बजे जिला कारागार के समीप जा पहंुचे। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि जिला कारागार के बाहर कुछ बदमाश आज जेल से रिहा होने वाले युवक की हत्या करने वाले हैं तो एसओ सिविल लाईन कमल यादव, दरोगा अमर सिंह, कांस्टेबिल नकली सिंह, कांस्टेबिल सुरेन्द्र सिंह तथा धर्मेन्द्र कुमार आदि जीप मंे सवार होकर जेल फाटक के समीप पहंुचे। जहां उन्होने दीपेश की हत्या के लिए घात लगाऐ बैठे उक्त बदमाशांे की घेराबंदी कर उन्हें हिरासत मे ले लिया। पुलिस ने पकडे गए पांचो बदमाशो के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एक हीरो होंडा बाइक, दो पिस्टल एक रिवाल्वर, एक देसी तमंचा तथा तीस जिंदा कारतूस बरामद किए। एसएसपी डा. बीरेन्द्र बहादुर सिह तथा एसपी क्राइम कल्पना सक्सेना ने इस सफलता के लिए सिविल लाईन पुलिस तथा एसओजी टीम की पीठ थपथपाई।

No comments:

Post a Comment