मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। मामूली विवाद मंे चली गोलियों से एक युवक गोली लग जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेरठ रैफर किया गया। नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बागोवाली में उस समय अफरा तफरी मच गई जब मामूली विवाद मंे कार सवार कुछ युवकों ने जान से मारने की नीयत से उस पर अंधाधुंध गोलियंा चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना क्षेत्र के गांव बागोवाली निवासी शाहनवाज पुत्र यासीन अपने भाई तमरेज के साथ अपने घर की गली में ट्रैक्टर ट्राली से रेत उतार रहा था इसी बीच गांव के ही निवासी अयाज, मलिक तथा जावेद एक कार मंे सवार होकर मौके पर पहंुचे। बताया जाता है कि रास्ते मंे खड़ी टैªक्टर ट्राली को हटवाने को लेकर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी व गाली गलौच शुरू हो गई जो कुछ ही देर में झगडे़ में तब्दील हो गई। जिसके चलते आरोपी अयाज पुत्र तुफैल ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से जान से मारने की नीयत से शाहनवाज व उसके चचेरे भाई मुनीर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इस घटना मंे शाहनवाज की कलाई मंे गोली लग जाने से वह बुरी तरह घायल हो गया। जबकि उसके चचेरे भाई मुनीर को भी छर्रे लग गए। सुबह सुबह दो पक्षों के बीच हुए झगडे़ तथा गोलियां चलने से गांव मे दहशत फैल गई। इसी बीच किसी व्यक्ति ने इस मामले की सूचना नई मन्डी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर नई मन्डी विनोद सिरोही तथा अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहंुच गए। जहां पहंुचकर उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा घायल शाहनवाज व मुनीर को एम्बूलैन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां डाक्टरों ने शाहनवाज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। घायल शाहनवाज के चाचा ने हमलावर अयाज, मलिक तथा उनके साथी जावेद के खिलापफ नई मन्डी थाने मे तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना क्षेत्र के गांव बागोवाली निवासी शाहनवाज पुत्र यासीन अपने भाई तमरेज के साथ अपने घर की गली में ट्रैक्टर ट्राली से रेत उतार रहा था इसी बीच गांव के ही निवासी अयाज, मलिक तथा जावेद एक कार मंे सवार होकर मौके पर पहंुचे। बताया जाता है कि रास्ते मंे खड़ी टैªक्टर ट्राली को हटवाने को लेकर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी व गाली गलौच शुरू हो गई जो कुछ ही देर में झगडे़ में तब्दील हो गई। जिसके चलते आरोपी अयाज पुत्र तुफैल ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से जान से मारने की नीयत से शाहनवाज व उसके चचेरे भाई मुनीर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इस घटना मंे शाहनवाज की कलाई मंे गोली लग जाने से वह बुरी तरह घायल हो गया। जबकि उसके चचेरे भाई मुनीर को भी छर्रे लग गए। सुबह सुबह दो पक्षों के बीच हुए झगडे़ तथा गोलियां चलने से गांव मे दहशत फैल गई। इसी बीच किसी व्यक्ति ने इस मामले की सूचना नई मन्डी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर नई मन्डी विनोद सिरोही तथा अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहंुच गए। जहां पहंुचकर उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा घायल शाहनवाज व मुनीर को एम्बूलैन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां डाक्टरों ने शाहनवाज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। घायल शाहनवाज के चाचा ने हमलावर अयाज, मलिक तथा उनके साथी जावेद के खिलापफ नई मन्डी थाने मे तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई।
No comments:
Post a Comment