कानपुर (एसएनएन): नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आकंड़ों ने उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को शर्मसार कर दिया है. महिलाओं और बच्चियों के अपहरण के मामलों में कानपुर का दूसरा स्थान है. जबकि अपहरण के मामलों में दिल्ली पहले नंबर पर है. वहीं, रेप की वारदातों में कानपुर 10वें नंबर पर है. दिल्ली में रेप की वारदातों की संख्या देश में सबसे अधिक है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ये आंकड़े देश के 53 शहरों में किए गए सर्वे पर आधारित हैं.
अपराध का शहर
उत्तर प्रदेश में अपहरण के 7,522 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें केवल कानपुर में 303 मामले दर्ज हुए. इसमें अपहरण (आईपीसी धारा 363), 10 साल से कम आयु के बच्चों की चोरी, (369), दास जैसा व्यवहार करना (371) और वेश्यावृत्ति के लिए खरीद-फरोख्त (373) के मामले दर्ज हुए हैं. कानपुर के ऊपर नई दिल्ली का नाम है. नई दिल्ली में अपहरण के 1691 मामले दर्ज हैं.
इसी तरह बलात्कार के मामलों में भी कानपुर 10वें स्थान पर है. यहां बलात्कार (धारा 376) के 71 मामले दर्ज हुए, जबकि यूपी में कुल 2042 मामले दर्ज हुए. दिल्ली में रेप के सबसे ज्यादा मामले (453) दर्ज हुए. मुंबई में 221, भोपाल में 100, बैंगलुरू में 97, जयपुर में 92, इंदौर में 91, पुणे 79, चेन्नई 76, कानपुर 71 और आगरा में 61 रेप के मामले दर्ज हुए.
इसी तरह बलात्कार के मामलों में भी कानपुर 10वें स्थान पर है. यहां बलात्कार (धारा 376) के 71 मामले दर्ज हुए, जबकि यूपी में कुल 2042 मामले दर्ज हुए. दिल्ली में रेप के सबसे ज्यादा मामले (453) दर्ज हुए. मुंबई में 221, भोपाल में 100, बैंगलुरू में 97, जयपुर में 92, इंदौर में 91, पुणे 79, चेन्नई 76, कानपुर 71 और आगरा में 61 रेप के मामले दर्ज हुए.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment