मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा बी.ए.प्रथम वर्ष व एल.एल.बी. प्रथम वर्ष का परीक्षाफल अभी तक घोषित न किये जाने के कारण छात्रों में बेहद रोष है।
परीक्षाफल घोषित न होने से परेशान सैकडों छात्रों ने नारेबाजी करते हुए आज डीएवी डिग्री कालेज में जोरदार प्रदर्शन किया तथा वहां पर हंगामा करते हुए कालेज प्राचार्य का घेराव करते हुए उनसे इसमें हस्तक्षेप कर परीक्षाफल शीघ्र घोषित कराने की मांग की जिस पर कालजेज प्राचार्य ने छात्रों केा आश्वासन दिया कि वे यूनिवर्सिटी में सम्पर्क करके परीक्षाफल शीघ्र घोषित कराने का प्रयास करेंगे। छात्र नेता विपिन लाटियान एवं सुमित मलिक ने इस दौरान कहा कि परीक्षाफल घोषित न होने से यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है क्योंकि इस कारण छात्रों को बीए द्वितीय वर्ष में छात्रों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। जिससे छात्रों को शिक्षण कार्य में बेहद बाध उत्पन्न हो रही है। प्रदर्शन करने वालो में छात्रों में विपिन लाटियान, सुमित मलिक, नीतिन, विवेक, मोनू, दीपक, कपिल अंकुर, रहमान, रोबिन राठी, कुलदीप, अखिल, मनीष, गौरव, रजत, श्याम, राहुल, हिमांशु, अमित, दीपक, नावेद, फारूक, गुफरान, कादिर, विनीत, छोटन, गौरव, शुभम, विक्की, सुनील, राजेश, व सीटू आदि सैकडों छात्र मौजूद रहे।
परीक्षाफल घोषित न होने से परेशान सैकडों छात्रों ने नारेबाजी करते हुए आज डीएवी डिग्री कालेज में जोरदार प्रदर्शन किया तथा वहां पर हंगामा करते हुए कालेज प्राचार्य का घेराव करते हुए उनसे इसमें हस्तक्षेप कर परीक्षाफल शीघ्र घोषित कराने की मांग की जिस पर कालजेज प्राचार्य ने छात्रों केा आश्वासन दिया कि वे यूनिवर्सिटी में सम्पर्क करके परीक्षाफल शीघ्र घोषित कराने का प्रयास करेंगे। छात्र नेता विपिन लाटियान एवं सुमित मलिक ने इस दौरान कहा कि परीक्षाफल घोषित न होने से यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है क्योंकि इस कारण छात्रों को बीए द्वितीय वर्ष में छात्रों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। जिससे छात्रों को शिक्षण कार्य में बेहद बाध उत्पन्न हो रही है। प्रदर्शन करने वालो में छात्रों में विपिन लाटियान, सुमित मलिक, नीतिन, विवेक, मोनू, दीपक, कपिल अंकुर, रहमान, रोबिन राठी, कुलदीप, अखिल, मनीष, गौरव, रजत, श्याम, राहुल, हिमांशु, अमित, दीपक, नावेद, फारूक, गुफरान, कादिर, विनीत, छोटन, गौरव, शुभम, विक्की, सुनील, राजेश, व सीटू आदि सैकडों छात्र मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment