Pages

Friday, August 24, 2012

कांडा का कांड: सड़क पर प्रदर्शन, सदन में मारपीट की नौबत

कांडा का कांड: सड़क पर प्रदर्शन, सदन में मारपीट की नौबत
नई दिल्ली. एयर होस्टेस रही शर्मा की खुदकुशी मामले में आरोपी गोपाल कांडा के मसले पर शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस पूरे मामले पर बहस कराने की मांग की जिसका सता पक्ष ने विरोध किया। इस दौरान इनेलो के विधायक अभय चौटाला और कांग्रेस के जय भगवान के बीच कहासुनी हो गई। दोनों के बीच मारपीट की नौबत भी आ गई। 
गीतिका शर्मा के लिए न्‍याय की गुहार करते हुए कई संगठनों ने शुक्रवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो वे बैरीकेड पर चढ़ गए। प्रदर्शनकारी गीतिका की खुदकुशी के लिए जिम्‍मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
 दिल्‍ली पुलिस ने गीतिका खुदकुशी केस को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि गीतिका शर्मा गोपाल कांडा से रिश्‍ते खत्‍म करना चाहती थी लेकिन कांडा इसके लिए राजी नहीं था। इस वजह से गीतिका परेशान रहती थी। पुलिस के मुताबिक गीतिका कांडा के झूठे वादों और धमकियों से भी परेशान रहती थी, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली।
sabhar dainikbhaskar.com 

No comments:

Post a Comment