Pages

Friday, August 24, 2012

मनरेगा मजदूरों को भी मिलेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अब मनरेगा मजदूरों को भी बीपीएल कार्ड धारकों के समान ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए शासन ने निर्देश जारी कर दिए है। यदि जिले के सभी मनरेगा मजदूरो के कार्ड बनायें गए, तो करीब 20 हजार मजदूर लाभांवित होेंगे। शासन की ओर से अभी तक केवल बीपीएल कार्ड धरकों का ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड बनाया जाता है। इन कार्डो के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को सरकारी और निजी नर्सिंग होम में भी निःशुल्क उपचार देने की व्यावस्था की गई है। हांलाकि योजना धरातल पर दम तोड रही है और नर्सिंग होम संचालकों की मनमानी के चलते गरीबों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिले में मनरेगा मजदूर ढंूढे भी नहीं मिल रहे है। इसकी मुख्य वजह यह है कि प्रत्येक मजदूर की मजदूरी मात्र सवा सौ रूपये है, जबकि गांवों में 250 रूपये प्रतिदिन खुली मजदूरी चल रही है। सरकार ने मनरेगा योजना के ग्राफ गिरते देखते हुए मनरेगा मजदूरों के भी स्वास्थ्य कार्ड बनवाने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मजदूरों के कार्ड बनवाएं जायेंगे, जिसे दिखाकर व नर्सिंग होम में भी निशुल्क उपचार करा सकते है। अपर आयुक्त ग्रामीण अभियंता विभाग के निर्देशक ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए है। योजना का लाभ लेने के लिए शर्त यह है कि श्रमिक न मनरेगा योजना के तहत कम से कम 15 दिन की मजदूरी की हो।

No comments:

Post a Comment