Pages

Friday, August 24, 2012

अपराधिक घटनों से क्षुब्ध मुजफ्फरनगर जिला उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा एसएसपी को ज्ञापन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद में बढ रही अपराधिक घटनों से क्षुब्ध मुजफ्फरनगर जिला उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न समस्याओं से तत्काल समाधान कराये जाने की मांग की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले काफी समय से मुजफ्फरनगर में अपराधिक घटनाएं बढ रही है जिनमें चोरी, डकैती, लूट, अपहरण व महिलाओं के साथ छेडछाड व चैनस्नेचिंग की वारदातें बढ रही है जिस कारण पुलिस की कार्यप्रणाली से व्यापारी समाज से असंतोष है। जनपद में इस प्रकार की घटनाएं न हो इसलिए कुछ बिंदुओं से हम आपको अवगत कराना चाहते है जिसमें सभी थानावार समीक्षा बैठकों का आयोजन कर संभ्रात नागरिकों से बातचीत कर यहां के अपराधिक लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ जांच की जाये। पुलिस लेपड मोबाइल की व्यवसथा सुचारू रूप से चलती रहे शहर के मुख्य बाजारों में गश्त दिन और रात में होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि साथ जनपद के आसपास के कस्बों मीरांपुर, थानाभवन, खतौली, चरथावल, पुरकाजी के  थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जाये कि अपराधिक लोगों के खिलाफ उनका रिकार्ड निकालकर उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज किये जाये ताकि अपराध् पर अंकुश लग सके। मुजफ्रपफरनगर में टैªफिक व्यवस्था सुचारू नहीं है ट्रेनिंग देकर अच्छे पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाये। सभी स्कूल कालेजों के आसपास पुलिस व्यवस्था हो ताकि छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न हो और शहर के रिहायशी इलाकों में पुलिस गश्त बढाई जाये ताकि महिलायें मार्किट आदि जगह सुरक्षा आ जा सके। शहर के मुख्य बाजारों में फ्रलैगमार्च निकाले जाये जिससे आम आदमी में पुलिस के प्रति विश्वास जगे और अपराधियों के हौसले पस्त हो। ज्ञापन देने वालो का नेतृत्व जिला महासचिव राहुल वर्मा ने किया। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से स्वराज वर्मा, निशांत जैन, संजय राठी, अमित राठी, मोहन लाल वर्मा, रामगोपाल वर्मा, जयकुमार अरोरा, संजय सक्सेना, सुशील सिंघल, दीपक, संजीव गोयल, श्रवण शर्मा, डा. दीपक, कुलदीप कुमार, आलोक आहूजा, इकबाल अहमद, संजय जैन, सरदार वीरेंद्र सिंह मांटू, लोकेश शर्मा, इसरार अहमद, डा. बिट्टू, महराजूद्दीन आदि व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment