मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।मंहगाई की मार रोजेदारों पर भी भारी पड रही है। रमजान का महीना शुरू होते ही फलों की कीमतें बढ़ गई हैं। रोजेदारों को परेषानी हो रही है। हालत यह है कि खुदरा बाजार में केले की कीमत पचास रुपये प्रति दर्जन तक पहुंच गई है। रमजान से पहने यह प्रति दर्जन अधिकतम 30 से 40 रुपये तक उपलब्ध था। वहीं दूसरी ओर आम के दाम में आसमान छू रहे है। यही स्थिति अन्य फलों की भी है।
रोजेदारों को फलों की खरीददारी में पिछले साल की तुलना में इस साल कटौती करनी पड रही है। नई मंडी के फलों के कारोबारियों के अनुसार, रमजान के बाद अब तक फलों की कीमतों में थोक में अधिकतम पांच रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मुनाफाखोरी के कारण खुदरा बाजार में पांच रुपये से 15 रुपये तक की वृद्धि देखी जा रही है। मंडी में केला व आम थोक में अधिकतम 35 रुपये में बिका। खालापार निवासी रोजेदार अनीसा बेगम कहती हैं कि इस वर्ष बाजार में फलों की कीमत को देखकर सिर चकरा जाता है। उसने केला पचास रुपये दर्जन की दर से खरीदा। अन्य फलों में सेब जहां चार पांच दिन पूर्व तक खुदरा में एक सौ रुपये से 120 रुपये तक मिल रहा था, अब वह 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। हालांकि मंडी के कारोबारियों का कहना है कि सेब की आवक कम होने से कीमतें बढ़ी हैं। मंडी में इन दिनों ज्यादा सेब नहीं आ रहे हैं। लेकिन आम बाजार में रौनक बिछाये हुए है जो हर किसी के दिल को छू लेता है और फिर वह आम पर लट्टू होकर उसे खरीदने के लिए मजबूर भी हो जाता है। जम्मू कष्मीर से सेब की आवक शुरू होते ही कीमतें घटेंगी। आम जहां रमजान शुरू होने से पूर्व 10 से 15 रूपये प्रति किलो की दर से धडल्ले के साथ बिक रहा था वहीं आम के दाम में रमजान शुरू होते ही आसमान छू गये और आम के दामों के दोगुनी वृद्धि होते ही आम 20 से 30 रूपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
रोजेदारों को फलों की खरीददारी में पिछले साल की तुलना में इस साल कटौती करनी पड रही है। नई मंडी के फलों के कारोबारियों के अनुसार, रमजान के बाद अब तक फलों की कीमतों में थोक में अधिकतम पांच रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मुनाफाखोरी के कारण खुदरा बाजार में पांच रुपये से 15 रुपये तक की वृद्धि देखी जा रही है। मंडी में केला व आम थोक में अधिकतम 35 रुपये में बिका। खालापार निवासी रोजेदार अनीसा बेगम कहती हैं कि इस वर्ष बाजार में फलों की कीमत को देखकर सिर चकरा जाता है। उसने केला पचास रुपये दर्जन की दर से खरीदा। अन्य फलों में सेब जहां चार पांच दिन पूर्व तक खुदरा में एक सौ रुपये से 120 रुपये तक मिल रहा था, अब वह 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। हालांकि मंडी के कारोबारियों का कहना है कि सेब की आवक कम होने से कीमतें बढ़ी हैं। मंडी में इन दिनों ज्यादा सेब नहीं आ रहे हैं। लेकिन आम बाजार में रौनक बिछाये हुए है जो हर किसी के दिल को छू लेता है और फिर वह आम पर लट्टू होकर उसे खरीदने के लिए मजबूर भी हो जाता है। जम्मू कष्मीर से सेब की आवक शुरू होते ही कीमतें घटेंगी। आम जहां रमजान शुरू होने से पूर्व 10 से 15 रूपये प्रति किलो की दर से धडल्ले के साथ बिक रहा था वहीं आम के दाम में रमजान शुरू होते ही आसमान छू गये और आम के दामों के दोगुनी वृद्धि होते ही आम 20 से 30 रूपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
No comments:
Post a Comment