Pages

Saturday, August 4, 2012

अधिवक्ता पर हमले के विरोध में नो वर्क

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला बार संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम को देते हुए मांग की है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णराज सिरोही पुत्र जगदीश सिंह सिरोही पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं उनके पुत्र मेजर गुरूराज सिरोही व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भूमाफियाओं एवं अपराधिक व्यक्तियों द्वारा किये गये प्राणघातक हमले की जिला बार संघ एवं सिविल बार एसोसिएशन घोर निंदा करती है। उक्त घटना अधिवक्ताओं के पेशे पर हमला है जिससे अध्विक्ता समाज में गहरा रोश है। अधिवक्ता समाज प्रदेश में किसी भी अधिवक्ता पर किये गये हमले को किसी भी दशा में सहन नहीं करेगा। यह प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गहरी चोट है जिसके विरोध में बार संघ व सिविल बार एसोएिशन सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं ने आज कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अपेक्षा की कि किसी भी अध्विक्त के साथ ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति न हो तथा उपरोक्त घटना के दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करके जेल भेजा जाये और उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये तथा वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णराज सिरोही एडवोकेट एवं उनके परिजनों की जान माल की सुरक्षा की जाये। ज्ञापन देने वालो में जिला बार संघ के महासचिव सुरेन्द्र मलिक, अनिल कुमार दीक्षित, सुगन्ध जैन, यशपाल राठौर, मनोज सौदाई, आनन्द सिंघल, गुलषन सचदेवा, विजय कुुमार जिन्दल, गुलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment