Pages

Friday, August 24, 2012

मप्र में कमजोर पड़ी बारिश, उमस बढ़ी

भोपाल | मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अब कमजोर पड़ गया है, जिससे उमस बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में धूप निकलने के साथ ही बारिश के बौछारों का दौर जारी रहने की सम्भावना जताई जा रही है। राज्य में सामान्य औसत को पार कर चुकी बारिश ने धरती की प्यास बुझा दी है। नदियों का प्रवाह भी तेज हो गया है और बांध लबालब हैं। बांधों का जलस्तर बढ़ने पर पानी निकासी के लिए गेट भी खोलने पड़े हैं, जिससे नदियों का प्रवाह और तेज हो गया है।
बीते दो दिनों में बारिश कमजोर पड़ने के कारण धूप निकल रही है और तापमान मे भी वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल सहित कई अन्य इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से बनने वाला मानसून कमजोर पड़ गया है और आगामी दो- तीन दिनों बाद यह मानसून फिर बन सकता है, जिससे बारिश हो सकती है। राजधानी में तो बादलों का डेरा है, लेकिन अन्य स्थानों पर धूप निकलने से उमस बढ़ गई है।
sabhar pradesh today

No comments:

Post a Comment