नई दिल्ली
भाजपा ने कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर पार्टी शासित राज्यों को जिम्मेदार ठहराने के कांग्रेस के प्रयासों को खारिज करते हुए कहा कि इस बात की सीबीआई जांच करा ली जाए कि क्या भाजपा की किसी भी सरकार की सिफारिशें दुर्भावनापूर्ण थीं। नैतिक जिम्मेदारी और संवैधानिक जवाबदेही के आधार पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा ने संसद की कार्यवाही बाधित करने की अपनी रणनीति का बचाव किया। पार्टी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘‘अगर कोयले के किसी ब्लॉक का आवंटन दुर्भावना से हुआ है और सीबीआई जांच की जा रही है तो हम कभी नहीं कहेंगे कि कार्रवाई नहीं करो। हम सहमत हैं..।’’ उन्होंने सीएनएन-आईबीएन पर डेविल्स एडवोकेट कार्यक्रम में करण थापर से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे यह कहने में बिल्कुल संकोच नहीं है कि अगर राज्य सरकार की सिफारिश पर कोयले के आवंटन में अनियमितता लगती है तो कृपया जांच करें।’’ सिन्हा ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन पर सिफारिशें देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन अंतिम फैसला लेने की जिम्मेदारी केंद्र में कांग्रेस नीत सरकार की थी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकारों की टिप्पणियों को संज्ञान में लेने की जिम्मेदारी भारत सरकार की थी जिसने राज्य सरकारों की राय मांगी थी।’’
सिन्हा ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन के समय वह कोयला मंत्री थे और उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जब सिन्हा से पूछा गया कि क्या कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर नुकसान की जिम्मेदारी राज्यों की भी है क्योंकि कुछ राज्य नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ थे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस दलील को बिल्कुल नहीं मानता। मैं इस दलील को पुरजोर तरीके से खारिज करता हूं।’’ पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘इस पूरी कवायद का मकसद कहीं न कहीं भाजपा सरकारों को जिम्मेदार ठहराना है।’’ सिन्हा ने संसद में भाजपा सदस्यों के हंगामे का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भी राजग सरकार के दौरान ''काफिनगेट’’ के मुद्दे पर ऐसा ही किया था। वस्तु और सेवाकर के मुद्दे पर केंद्र द्वारा राज्यों के विरोध के बावजूद संविधान संशोधन लाये जाने की ओर ध्यान खींचते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत सरकार अनेक मुद्दों पर अलग अलग रुख अख्तियार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘एक मामले में आप आम सहमति चाहते हैं। दूसरे में आप ऐसा नहीं चाहते। यह सिद्धांत का मामला है।'’
sabhar प्रभासाक्षी
No comments:
Post a Comment