नई दिल्ली
विघटित टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आज जंतर मंतर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी से सवाल पूछे और उनसे देश की जनता को इनके जवाब देने के लिये कहा। केजरीवाल के भाषण के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास, सोनिया गांधी और गडकरी के आवास को घेरने के लिये मार्च किया। केजरीवाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों की भीड़ अकबर रोड पहुंची तो उस पर आंसू गैस, पानी के गोले छोड़े गये और पुलिस ने केजरीवाल को समर्थको सहित हिरासत में ले लिया और वहां से उन्हें मंदिर मार्ग थाने पहुंचाया गया। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यहां बात करने आया था और मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।’’
इससे पूर्व जंतर मंतर पर केजरीवाल ने कोयला घोटाले के संबंध में प्रधानमंत्री से 11 सवाल और गडकरी से 10 सवाल पूछे और कहा कि देश की जनता को इसका जवाब दें। उन्होंने कहा, ‘‘सारी पार्टियां आपस में मिली हुई हैं और राजनीतिक दल मिलकर देश को लूट रहे हैं।’’ केजरीवाल ने मांग की कि कोयले के सारे लाइसेंस रद्द किये जायें। उन्होंने कहा ‘‘कोयला ब्लॉक आवंटन में प्रति टन के हिसाब से रिश्वत ली गई है जिसकी रकम सवा लाख करोड़ रुपए तक पहुंचती है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि कोयला सचिव के बार बार पत्र लिखने के बावजूद किन कारणों से उनकी बात नहीं मानी गई। उन्होंने भाजपा, माकपा, बीजद के मुख्यमंत्रियों की गलत सलाह क्यों मानी।
sabhar प्रभासाक्षी
No comments:
Post a Comment