नई दिल्ली | दिल्ली की एक अदालत ने धन की हेराफेरी मामले में व्यवसायी अभिषेक वर्मा और उसकी पत्नी को चार दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी गौतम मनन ने वर्मा और उसकी रोम मूल की पत्नी अनका मारिया नीस्कू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। दोनों को इस मामले में बुधवार को हिरासत में लिया गया था। वर्मा 2006 के नौसेना वार रूम लीक मामले का भी आरोपी है। उसने धन की हेराफेरी मामले में इससे पहले अदालत से आत्मसमर्पण करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। वर्मा दम्पति भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के एक अलग मुकदमे का सामना भी कर रहा है।
sabhar pradesh today
sabhar pradesh today
No comments:
Post a Comment