समर्थकों ने सड़क पर ही डाला डेरा
रामदेव ने बस की छत को ही बनाया मंच
रामदेव के आंदोलन से दिल्ली हुई जाम
सचिन धीमान
नई दिल्ली (अलर्ट न्यूज) । नौ अगस्त से रामलीला मैदान में अनशन कर रहे बाबा रामदेव ने अपने लाखों समर्थकों के साथ संसद भवन की ओर कूच किया और उनका यह कूच गूंगी बहरी केन्द्र सरकार को जगाने के लिए किया गया। बाबा रामदवे के धरना स्थल से कूच के समय धरना स्थल के अलावा महानगर के घरों से भी महिलाओं और पुरूषों ने भी घर से बाहर निकलकर बाबा रामदेव के साथ उनके कूच में समर्थन देते हुए बाबा रामदेव के साथ गिरफ्तारी दी। जनपद मुजफ्फरनगर से अपने समर्थकों के साथ पहुंचे किसान नेता विकास बालियान ने भी बाबा के साथ गिरफ्तारी दी। बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के समय अनुयाईयों किसान मजदूरों ने जबरदस्त राष्ट्रभक्ति का जजबा देखने को मिला। पूरा वातावरण भ्रष्टाचार को भगाने एवं कालेधन को वापिस लाने के नारों से गूंजायेमान था। बाबा रामदेव का यह कदम सरकार को उस समय भारी पड गया जिस समय आवाम ने घरों से निकलकर सडक पर उताकर आंदोलन में कूद पडे। गिरफ्तारी के समय दिल्ली की सडकों पर जिधर भी नजर गयी उधर ही आंदोलनकारियों के सिर ही सिर दिखाई दे रहे थे। हालांकि पुलिस उनके आंदोलनकारियों से निपटने में नाकाम रही।
बाबा रामदेव अपनी मर्जी से अपने समर्थकों के साथ बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में बनाई गई अस्थायी जेल जा पहुंचे उनके साथ मुजफ्फरनगर से पहुंचे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान भी गिरफ्तार हुए।
दिल्ली पुलिस द्वारा स्टेडियम में बनाई गई स्थायी जेल में बाबा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं और अस्थायी जेल में तमाम जरूरी सुविधाए उपलब्घ्ध हैं। बाबा के सार्थ आंदोलनकारियों द्वारा दी गई भारी संख्या में गिरफ्तार से अस्थायी जेलों में सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पडा। बाबा के आंदोलन में किसानों, मजदूरों व महिलाओं, युवाओं तथा लडकियों के साथ साथ स्कूल छात्राओं ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया। आदांेलनकारियों को जिस गाडियों से जेलों में ले जाया गया था। आंदोलनकारियों को उन बसों में बैठने तक की जगह नहीं मिली तो आंदोलनकारी बसों की छतों पर बैठकर ही जेलों तक पहुंचे।
आंदोलनकारियों के सडकों पर उतार जाने के कारण दिल्ली जाम हो गयी। क्योंकि जिधर देखो उधर रामदेव के जिंदा बाद केन्द्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते सडकों पर आंदोलनकारी दिखाई दे रहे थे। आंदोलनकारियों के सडकों पर आने के कारण सडकों पर कई कई घंटों तक जाम लग गया। इस जाम से दिल्लीवासी कई घंटों तक जुझते दिखाई दिये। जाम खुलवाने में दिल्ली पुलिस नाकामयाबि साबित हुई।
बाबा रामदेव ने बसों की छत पर बैठकर अपने समर्थक आंदोलनकारियों को सम्बोधित करते रहे।
No comments:
Post a Comment