मंगलवार दोपहर तक हो सकती है कालेधन वापिस को संसद में चर्चा
बसपा सपा सहित शदर पंवार ने भी बोला केन्द्र पर हमला
सचिन धीमान
नई दिल्ली (अलर्ट न्यूज)। सोमवार की दोपहर रामलीला मैदान से संसद भवन की ओर कूच किये गये भारी संख्या में आंदोलनकारियों के साथ रामदेव केे आंदोलन को देखकर केन्द्र सरकार फुटपाथ पर आने को मजबूर होती नजर आ रही है। केन्द्र सरकार मंगलवार की दोपहर तक कालेधन वापिस को लेकर संसद भवन में चर्चा कर सकती है। कालेधन वापिस को लेकर राजनैतिक पार्टियों ने भी केन्द्र पर हमला बोल दिया है। यदि केन्द्र सरकार मंगलवार को कालेधन के मुद्दे पर चर्चा करती है तो यह रामदेव के आंदोलन की सबसे बडी जीत होगी।
उल्लेखनीय है कि योग गुरू बाबा रामदेव विगत नौ अगस्त से रामलीला मैदान में विदेशा में जमा कालेधन वापिस व भ्रष्टाचार मिटाने के लिए आंदोलन कर अनशन शुरू किया था। लेकिन गूंगी बहरी केन्द्र सरकार के कानो पर आंदोलन के पांच चार दिन बीतने के पांच जूं तक नहीं तो रामदेव ने संसद भवन की ओर कूच किया तो और दिल्ली की सडकों उतर आंदोलनकारियों को देखकर केन्द्र सरकार के पैरो तले से जमीन खिसक गयी। इतना ही नहीं जेडयू नेता शरद यादव सहित बसपा सुप्रीमा मायावती तथा सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव भी कालेधन की वापिस को लेकर रामदेव के समर्थन में जिस तरह बोलते दिखाई दिये उसके बाद कांग्रेस खेमे की बैचेनी ओर भी ज्यादा बढ गयी है। कांग्रेस की बेचेनी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि केन्द्र सरकार मंगलवार को दोपहर तक संसद भवन में कालेधन को वापिस लाने पर चर्चा कर सकती है। यदि केन्द्र सरकार कालेधन को वापिस लाने पर चर्चा करती है तो यह रामदेव के लिए उसके आंदोलन के सबसे बडी जीत होगी। वहीं दूसरी ओर रामदेव के समर्थन में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा भी आ गये है। उन्होंने भी देश से भ्रष्टाचार के खत्मे की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि देश से भ्रष्टाचार समाप्त होगा तो देशवासी स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर स्वतंत्र सांस ले सकेंगे।
No comments:
Post a Comment