नयी दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने पूर्व टीम अन्ना के एक सदस्य से कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर धरना देने की इजाजत देने के पहले एक नया हलफनामा मांगा है। पुलिस ने उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास का घेराव करने के खिलाफ चेतावनी भी दी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नयी दिल्ली) केसी द्विवेदी ने जंतर मंतर पर कल धरना आयोजित किए जाने के आवेदन को अप्रत्यक्ष रूप से खारिज करते हुए कहा कि पुलिस को इस तरह के पदाधिकारियों से एक नये हलफनामे की जरूरत है, जो प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नियंत्रण रखेंगे।
द्विवेदी द्वारा 23 अगस्त की तारीख को लिखे गए इस पत्र को आज इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के फेसबुक पेज पर सार्वजनिक किया गया। गौरतलब है कि पूर्व टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री और गडकरी के आवास का घेराव करने की घोषणा की है। उसने आईएसी के कार्यकर्ता नीरज कुमार द्वारा लिखे एक पत्र के जरिए कल जंतर मंतर पर धरना देने की इजाजत मांगी है।
sabhar प्रभासाक्षी
No comments:
Post a Comment