Pages

Friday, August 10, 2012

15 अगस्त को रामदेव बोलेंगें हल्ला


नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की रणनीति का खुलासा हो गया है। रामदेव ने दावा किया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 15 अगस्त को वे हल्ला बोल का ऐलान करेंगे। खबर के मुताबिक बाबा रामदेव 11 अगस्त तक ‘उपवास’ करेंगे। अगर इसके बाद सरकार ने कोई तवज्जो नहीं दी तो वे 12 अगस्त को यह ऐलान कर सकते हैं कि अनशन 14 अगस्त तक किया जाएगा। रणनीति के मुताबिक अगर 14 अगस्त तक सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हल्ला बोल का ऐलान कर सकते हैं।
रणनीति के मुताबिक जिस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लालकिले से देश को संबोधित करेंगे, उसी समय बाबा रामदेव आज़ादी की दूसरी लड़ाई का ऐलान करेंगे। इस बीच, बाबा रामदेव की नज़र अन्ना हजारे के सहयोगियों पर भी है। खबरों के मुताबिक बाबा रामदेव चाहते हैं कि किरण बेदी और जस्टिस संतोष हेगड़े उनके अभियान से जुड़ें। ‘उपवास’ के पहले दिन बाबा रामदेव ने इन दोनों का ‘अभिनंदन’ भी जनता से करवाया था। दूसरी ओर, शुक्रवार को भी बाबा रामदेव के उपवास का दूसरा दिन विवादों से दूर नहीं रहा। पिछले साल जून में रामलीला मैदान में पुलिस की कार्रवाई में बुरी तरह घायल हुईं और बाद में दम तोड़ने वाली राजबाला का पोस्टर रानी लक्ष्मी बाई समेत अन्य वीरांगनाओं और महापुरुषों के पोस्टर के साथ रामलीला मैदान में लगाने पर विवाद हो गया। जब यह मामला वहां मौजूद मीडिया ने उठाया तो बाबा रामदेव के समर्थकों ने उसे हटा लिया गया। ’उपवास’ के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह बाबा रामदेव ने मंच संभाला और रामलीला मैदान में मौजूद अपने समर्थकों को योग कराया। दूसरे दिन बाबा रामदेव किसानों से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। रामलीला मैदान में मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए हर रोज इफ्तार पार्टी आयोजित किए जाने का फैसला किया गया है।
sabhar hamara hindustan

No comments:

Post a Comment