मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। डेढ़ वर्ष पूर्व दो बदमाशों द्वारा किये गये किसान के पुत्र के अपहरण के बाद थाना पुलिस द्वारा उसका सुराग न लगा पाने से क्षुब्ध अपहृत युवक के परिजनों में पुंलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। पीडित किसान एक बार अपने अपहृत पुत्र की बरामदी हेतु गुहार लगाने को एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में किसान ने आरोप लगाया कि थाने में सूचना देने के बाद कइ बार एसएसपी के सामने भी गुहार लगाई किंतु पुलिस प्रशासन पिछले डेढ वर्ष से उसे आश्वासन ही दे रहा है और प्रवेश पिछले डेढ़ वर्ष से अपने बेटे मोहित की इंतजार कर रहा है क्योंकि अपहरणकर्ता बदमाशों की पुलिस में उठ बैठ बताई जा रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम गादला निवासी किसान प्रवेश कुमार त्यागी का तेईस वर्षीय पुत्र मोहित पिछले वर्ष चौदह मार्च को गायब हो गया था जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराने पर अगले दिन गांव के ही लोकेंद्र पुत्र दिलेराम व नैन सिंह कश्यप उर्फ अमरनाथ पंडित पुत्र सरूपा निवासी ग्राम रथेड़ी थाना नई मंडी ने मोहित को लाकर उसे दे दिया था किंतु दो दिन बाद ही मोहित सत्रह मार्च की सुबह जब दिशा शौच के लिए गया था तब दोबारा वह रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था जो लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक वापस नहीं लौटा। गायब मोहित के पिता प्रवेश त्यागी के अनुसार नैन सिंह कश्यप उर्फ अमर नाथ पंडित ने तांत्रिक क्रिया करके उसके बेटे को अज्ञात स्थान पर रखा हुआ है क्योंकि उसने फोन करके उसे कहा है कि तुम्हारे लड़के मोहित को हम ही वापस लाकर दे सकते हैं। उक्त फोन के सम्बन्ध में मोहित के पिता प्रवेश ने एसएसपी को पूरा विवरण दिया था। एसएसपी ने सीओ जानसठ को इस मामले की जांच सौंपी थी। सीओ सुभाषचंद गंगवार ने दोनों ही आरोपियों को तलब किया है लेकिन दोनों अभियुक्त अभी तक सीओ जानसठ के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। थाना भोपा के दरोगा राजेंद्र सिंह भडाना ने दोनों अभियुक्तों के मोबाइल काल्स की डिटेल निकलवाई है जिनमें इन्हें दोषी माना जा रहा है किंतु दोनों ही मुल्जिमानों की पुलिस से सांठगांठ बताई जा रही है। अपह्त मोहित के पिता प्रवेश को यकीन है कि उसका पुत्र इन दोनों ही अवैध हिरासत में है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम गादला निवासी किसान प्रवेश कुमार त्यागी का तेईस वर्षीय पुत्र मोहित पिछले वर्ष चौदह मार्च को गायब हो गया था जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराने पर अगले दिन गांव के ही लोकेंद्र पुत्र दिलेराम व नैन सिंह कश्यप उर्फ अमरनाथ पंडित पुत्र सरूपा निवासी ग्राम रथेड़ी थाना नई मंडी ने मोहित को लाकर उसे दे दिया था किंतु दो दिन बाद ही मोहित सत्रह मार्च की सुबह जब दिशा शौच के लिए गया था तब दोबारा वह रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था जो लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक वापस नहीं लौटा। गायब मोहित के पिता प्रवेश त्यागी के अनुसार नैन सिंह कश्यप उर्फ अमर नाथ पंडित ने तांत्रिक क्रिया करके उसके बेटे को अज्ञात स्थान पर रखा हुआ है क्योंकि उसने फोन करके उसे कहा है कि तुम्हारे लड़के मोहित को हम ही वापस लाकर दे सकते हैं। उक्त फोन के सम्बन्ध में मोहित के पिता प्रवेश ने एसएसपी को पूरा विवरण दिया था। एसएसपी ने सीओ जानसठ को इस मामले की जांच सौंपी थी। सीओ सुभाषचंद गंगवार ने दोनों ही आरोपियों को तलब किया है लेकिन दोनों अभियुक्त अभी तक सीओ जानसठ के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। थाना भोपा के दरोगा राजेंद्र सिंह भडाना ने दोनों अभियुक्तों के मोबाइल काल्स की डिटेल निकलवाई है जिनमें इन्हें दोषी माना जा रहा है किंतु दोनों ही मुल्जिमानों की पुलिस से सांठगांठ बताई जा रही है। अपह्त मोहित के पिता प्रवेश को यकीन है कि उसका पुत्र इन दोनों ही अवैध हिरासत में है।
No comments:
Post a Comment